अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बने उमर गुल
दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पेसर उमर गुल ने नई पारी की शुरुआत की है, लेकिन बदले हुए रोल में। गुल अब बॉलिंग करते नहीं, बल्कि बॉलिंग सिखाते नजर आएंगे। इस पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को बुधवार को अफगानिस्तान का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है। गुल के कार्यकाल की शुरुआत जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान की आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से होगी।
ACB ने अप्रैल में अबुधाबी में टीम के ट्रेनिंग कैंप के दौरान गुल को अपना बॉलिंग एडवाइजर बनाया था। साथ ही यूनिस खान को बैटिंग एडवाइजर बनाया था। ACB ने कहा कि पाकिस्तानी दिग्गज ने हमारे राष्ट्रीय टीम में तेज गेंदबाजों के साथ काम किया और इसके बाद जरूरत के आधार पर उन्हें राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया। 39 वर्षीय गुल ने राष्ट्रीय टी-20 कप में बलूचिस्तान के लिए खेलने के बाद अक्टूबर 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
उमर गुल इंग्लैंड में 2009 टी-20 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य थे। वे उपविजेता के रूप में पाकिस्तान के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 11.92 के औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे।
अफगानिस्तान टीम बुधवार दोपहर जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई, जहां वे हरारे में 4 से 14 जून तक तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।