‘राजनीति’ का सीक्वल बनाएंगे प्रकाश झा
डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) रियल स्टोरी बेस्ड फिल्में और सीरीज बनाने के लिए जाने जाते हैं। निर्देशक इन दिनों वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आश्रम 3 का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है लेकिन इस बीच डायरेक्टर ने एक फिल्म का ऐलान कर दिया है।
प्रकाश झा ने फिल्म ‘राजनीति’ का सीक्वल बनाने का ऐलान किया है। ये फिल्म हिट हुई थी और अब इसके सीक्वल की तैयारी निर्देशक कर रहे हैं।
उन्होंने ये भी बताया है कि फिल्म की कहानी लिख चुके हैं, बस इस पर काम करना बाकि है। बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में प्रकाश झा ने कहा, ‘मुझे नए विषयों पर एक्सप्लोर करना काफी पसंद है और राजनीति एक ऐसा सबजेक्ट है, जिसका एक हिस्सा और लिखा गया है।
लेकिन आप जानते हैं, राजनीति के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं। तो मुझे लगता है कि कुछ नए सबजेक्ट्स हैं, जिनपर मैं काम कर सकता हूं।’ डायरेक्टर की बातों से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह देश की बदलती राजनीति पर फिल्म बना सकते हैं। फिलहाल, इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।