Priyanka Chopra लौटीं काम पर
प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को बेटी की फोटो शेयर की। लेकिन इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी बातें बताई जो सभी को इमोशनल कर गईं।
प्रियंका ने बताया कि उनकी बेटी 100 दिन से ज्यादा अस्पताल में भर्ती थीं। हालांकि अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है और अब पापा-मम्मी के साथ घर में रहने लगी हैं। बेटी को घर पर लाने के बाद अब प्रियंका ने काम पर वापसी कर ली है।
प्रियंका ने दरअसल, सिटाडेल के सेट से अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह रेड कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। हेयर उनके कर्ल्स हैं और इसके साथ ही उन्होंने गले में गोल्डन नेकपीस पहना है।
प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही हैं। सिटाडेल के बारे में बता दें कि ये रसो ब्रदर्स की स्पाई सीरीज है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडन लीड रोल में हैं।
पहले दोनों की सिडाटेल फ्लैगशिप सीरीज रिलीज होगी। इसके बाद इसकी रीजनल सीरीज रिलीज की जाएंगी। जो इसकी इंडियन सीरीज है उसे द फैमिली मैन के राज और डीके डायरेक्ट करेंगे।