IPL विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली लीग

दिल्ली: IPL निवेशकों के लिए सोने की खान रही है। कई बड़ी कंपनियां ग्रोथ को देखते हुए इसमें निवेश कर रही हैं। इसलिए टीमों की वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। इस क्रिकेट लीग के लॉन्च होने के बाद 2009 में जब फोर्ब्स ने टीमों की वैल्यूएशन की थी, तब 8 फ्रेंचाइजी की औसत वैल्यू करीब 67 मिलियन डॉलर (करीब 515 करोड़ रु.) थी।

इस बार टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 हुई, तब फिर फोर्ब्स ने इनकी वैल्यूएशन की, जो 1.04 बिलियन डॉलर (करीब 7965 करोड़ रु.) तक पहुंच गई। टीमों के वैल्यूएशन की सालाना ग्रोथ रेट 24% रही। मुंबई इंडियंस सबसे मूल्यवान IPL टीम रही, जिसकी वैल्यू 9960 करोड़ रुपए आंकी गई। फोर्ब्स ने IPL को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली लीग माना। इसकी ग्रोथ सबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग NBA और अमेरिका की फुटबॉल लीग NFL की ग्रोथ से ज्यादा रही। IPL की मौजूदा वैल्यू करीब 7 बिलियन डॉलर (करीब 53,610 करोड़ रु.) है। नए मीडिया राइट्स के बाद इसके 10 बिलियन डॉलर (करीब 76590 करोड़ रु.) को पार करने की उम्मीद है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker