शिवराज के मंत्री ने भांजी तलवार, हिंदू वाहिनी के कार्यक्रम में दिखा अलग अंदाज
दिल्लीः मध्य प्रदेश के वित्त और वाणिज्यकर मंत्री जगदीश देवड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री जी तलवारबाजी कर करतब करते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है की, वायरल वीडियो दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का है। जहां मंत्री जगदीश देवड़ा ने शिरकत की थी।
वायरल हो रहे 19 सैकेंड के वीडियो में प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा हाथो में तलवार लिए जमकर करतब करते दिखाई दे रहे है। तलवार के साथ मंत्री जी ऐसे अखाड़े कर रहे है। जैसे कोई उन्हें इसमें महारथ हांसिल हो। मंत्री जी उछलते कूदते हुए हवा में खूब तलवार को घुमाते हुए भी दिखाई दे रहे है। वीडियो के अंत में रुकते हुए मंत्री देवड़ा मुस्कुराते है और नजदीक खड़े व्यक्ति को तलवार वापिस पकड़ा देते है।
वायरल हो रहा वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों विहिप के महिला इकाई दुर्गा वाहिनी का आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। उसी शिविर में मंत्री देवड़ा शामिल होने पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने तलवारबाजी कर करतब दिखाए। मंत्री जगदीश देवड़ा पूर्व में भी चल समारोह और धार्मिक यात्राओं में तलवार हाथ में लिए करतब करते देखी गए है।