20 हजार में लड़की मिलती है – नेताजी के बिगड़े बोल से बवाल

नया साल भाजपा के लिए कोई अच्छी शुरुआत करता नहीं दिख रहा है। दिसंबर में भारी हंगामा वायरल वीडियो काण्ड से होते होते त्रिपुरा के स्टूडेंट एंजेल चकमा की मौत से सवाल खड़े कर गया तो वहीँ अब अंकिता भंडारी की आंच के बीच गिरधारी लाल साहू ने जुबानी रायता फैला कर पार्टी को असहज कर दिया जिसके बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया और जमकर बवाल काटा। अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में दिये गये आपत्तिजनक बयान के खिलाफ आज प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योत रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री रेखा आर्य के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव कर अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी और गिरधारी लाल साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।हांलाकि साहू ने मामला बिगड़ता देख माफ़ी की औपचारिकता करते हुए इनको कांग्रेस की साजिश करार दिया है।

मंत्री के पति के खिलाफ ज्योति रौतेला ने खोला मोर्चा

महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में यमुना कॉलोनी गेट पर एकत्र हुए जहां से नारेबाजी करते हुए मंत्री रेखा आर्य के आवास की ओर कूच किया।प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को तीन वर्ष हो चुके हैं परन्तु अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है क्योंकि हत्याकांड में जिस वीआईपी का जिक्र हुआ था वह नाम भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी के रूपमे सामने आया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्षों में राज्य में जितने भी महिला अपराध के मामले सामने आये हैं उनमें भाजपा नेताओं की संलिप्तता जग जाहिर है उल्टे पुलिस द्वारा पीड़ितों को ही प्रताड़ित करने का काम किया है।

ज्योति रौतेला ने राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाली मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में दिया गया सार्वजनिक बयान कि ’’बिहार से 20-25 हजार रुपये में लड़कियां आसानी से मिल जाती हैं” की भी कडे शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस साहू के बयान की कठोर शब्दिों में निन्दा ही नहीं करती अपितु रेखा आर्य से भी महिला सशक्तिकरण मंत्री होने के नाते स्पष्टीकरण की मांग करती है।

ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने गिरधारी लाल साहू के खिलाफ थाना डालनवाला में भी मामला दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की। ज्योति रौतेला ने कहा कि गिरधरी लाल साहू का यह बयान भाजपा की विकृत मानसिकता को दर्शाता है जिनकी नजरों में महिलाओं की अस्मिता की कीमत लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकारें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति की बयानबाजी महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को दर्शा रही है। उन्होंने डालनवाला थाने में प्रथम सूचना दिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। महिला कांग्रेस ने रेखा आर्य और उनके पति गिरधारी लाल साहू से सार्वजनिक माफी की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker