कनाडा ने पुतिन की बेटियों और रूसी विदेश मंत्री की पत्नी पर लगाया बैन

दिल्ली: यूक्रेन युद्ध में रूस को घेरने के लिए पश्चिमी देश राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ पर्सनल एक्शन ले रहे हैं। इसी के मद्देनजर कनाडा ने पुतिन की दोनों बेटियों समेत 14 लोगों पर बैन लगाया है। ग्लोबल अफेयर्स कनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूडो सरकार ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी और पुतिन की बेटियों समेत कुछ रूसी अरबपतियों पर भी प्रतिबंध का ऐलान किया है। दूसरी तरफ ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि यूक्रेन में भारी हमलों के बाद भी रूसी सेना को कोई खास बढ़त हासिल नहीं है। रूसी सेना को एनवायरनमेंट, रसद और तकनीकी चुनौतियों की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस खेरसॉन और मायकोलाइव इलाके में अपने कब्जों को जायज ठहराने के लिए झूठा “जनमत संग्रह करने की तैयारी कर रहा है। दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस अपील की है कि वो ईस्टर को देखते हुए 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक युद्ध रोक दे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker