मध्य प्रदेश के खरगोन में लापता युवक के शव की हुई शिनाख़्त, एफ़आईआर दर्ज
दिल्लीः मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल से लापता युवक की मौत की पुष्टि हुई है.
मृतक की पहचान इब्रिस उर्फ सद्दाम के तौर पर की गई है.
पुलिस के मुताबिक़, शव 10 अप्रैल को मिला था लेकिन शिनाख्त नही होने की वजह से उसे इंदौर भेज दिया गया था.
सद्दाम का परिवार उनकी तलाश कर रहा था लेकिन जब वो नहीं मिले तो उन्होंने 14 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिवार ने शव की शिनाख्त की.
परिवार के मुताबिक़, सद्दाम अपने घर से रोज़दारों के लिए आनंद नगर मस्जिद में इफ़्तार देने के लिए बाहर गए थे और हिंसा की चपेट में आ गए.
मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के दौरान हिंसा हुई थी.
पुलिस ने इस मामलें में हत्या का मामला दर्ज करके अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.
खरगोन के प्रभारी पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी ने पत्रकारों को बताया- हमें 10 अप्रैल को सूचना मिली थी कि एक युवक घायल अवस्था में मिला है. हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. उस समय उनकी शिनाख़्त नहीं हो पाई थी. उनकी मौत सिर पर लगी चोट के कारण हुई है. हम इस मामले की जाँच कर रहे हैं.