बोचहां में आरजेडी ने बीजेपी को दी करारी शिकस्त, वीआईपी तीसरे नंबर पर
दिल्लीः बिहार विधानसभा की बोचहां (सुरक्षित) सीट के उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान ने एकतरफा मुकाबला जीत लिया है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, आरजेडी के अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36653 मतों के अंतर से पराजित किया है।
आरजेडी ने यह सीट वीआईपी से छीनी है। वीआईपी की प्रत्याशी गीता कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। राजद प्रत्याशी अमर पासवान को 82562 मत मिले हैं जबकि बीजेपी की प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45909 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 मत मिला। आरजेडी के अमर पासवान पूर्व विधायक स्व. मुसाफिर पासवान के पुत्र हैं।
गौरतलब है कि वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान के असामयिक निधन के कारण रिक्त हुई बोचहां सीट के लिए उपचुनाव कराया गया था। पिछले चुनाव में वीआईपी के मुसाफिर पासवान एनडीए के उम्मीदवार थे। इस बार वीआईपी एनडीए से अलग हो गई है और एनडीए से बीजेपी की बेबी कुमारी उम्मीदवार थी। वहीं, स्वर्गीय मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को आरजेडी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। वीआईपी की गीता कुमारी राजद छोड़कर आए पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री हैं।