संक्रमित लोगों पर डेल्टा का असर नहीं
कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित लोगों में डेल्टा जैसे अन्य वेरिएंट से संक्रमित हुए मरीजों की तुलना में पर्याप्त उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता देखने को मिली है
भले ही उनका टीकाकरण नहीं हुआ हो। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के वैज्ञानिकों द्वारा किए अध्ययन में यह निष्कर्ष सामने आए हैं।
शोध में कहा गया है, ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों में उच्च स्तर की एंटीबॉडी बनने के आधार पर यह माना जा सकता है कि वे डेल्टा या अन्य किसी वेरिएंट से संक्रमित नहीं होंगे।
शोध इस साल जनवरी में किया गया। अब जर्नल ऑफ इंफेक्शन (मेडिकल पत्रिका) के नवीनतम अंक में यह प्रकाशित हुआ है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने यह शोध करवाया है।
शोध में 39 लोगों को शामिल किया गया। ये वे लोग थे जो संयुक्त अरब अमीरात, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन से लौटे थे। इनमें से छह लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था। सभी ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित थे।