मंदाना करीमी से उनकी मां ने नहीं की 6 साल तक बात
कंगना रनौत होस्टेड शो लॉकअप में खूब झगड़े चल रहे हैं और लोग अपनी जिंदगी से जुड़े शॉकिंग खुलासे भी कर रहे हैं। अब मंदाना करीमी ने बताया है कि उनकी मां ने उनसे 6 साल बात नहीं की।
उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स ने उनसे मतलब खत्म कर लिया था। इसकी वजह भी बताई है। शो में पायल रोहतगी और मंदाना के बीच झगड़े चल रहे हैं।
मंदाना की अजमा फल्लाह के साथ भी जबरदस्त लड़ाई हो चुकी है। बता दें कि मंदाना करीमी की एंट्री शो में हाल ही में हुई है। वह अपनी हरकतों और बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं।
इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी मां ने उनसे 6 साल बात नहीं की थी। हालांकि अब सब कुछ ठीक है। पायल ने मंदाना को गाली दी। जवाब में उन्होंने ने भी पायल को पारसी भाषा में गालियां दे डालीं।
शिवम शर्मा बीच-बचाव करने पहुंचे और पूछा कि क्या हुआ। मंदाना ने जो कहा उसका मतलब तो नहीं बताया लेकिन बताने लगीं कि पायल के साथ क्या मामला हुआ।
मंदाना बताती हैं, मैं उसे डिटेल बता रही थी कि क्या हुआ। मैंने उसको बताया कि अपनी मां से छह साल से बात नहीं कर रही हूं।
अब सब ठीक है। वह यहां नहीं हैं लेकिन मैं जो काम करती हूं उससे उन्हें अब कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि मंदाना का ऐक्टिंग और मॉडलिंग करना उनके घरवालों को पसंद नहीं था।