AFSPA को हटाना क्रांतिकारी फैसला, इससे पूर्वोत्तर में लौटेगी शांति : किरेन रिजिजू
दिल्लीः केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) को पूर्वोत्तर से आंशिक तौर पर हटाने के फैसले का स्वागत किया है। रिजिजू ने कहा कि AFSPA को हटाना ये एक क्रांतिकारी फैसला है। उन्होंने कहा, “मैं आपको गर्व और संतुष्टि की भावना के साथ संबोधित कर रहा हूं। पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पूर्वोत्तर मुख्यधारा बन गया है। हम हमेशा सुनते थे कि पूर्वोत्तर को मुख्यधारा से जोड़ना है। आज मैं कह सकता हूं कि यह पहले से ही देश की मुख्यधारा है।”
किरेन रिजिजू ने कहा, “असम, नागालैंड और मणिपुर के प्रमुख क्षेत्रों से AFSPA को वापस लेने का हालिया निर्णय एक क्रांतिकारी कदम है। जब AFSPA वापस लिया जाता है, तो इसका मतलब है कि उस क्षेत्र में शांति लौट आई है। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद जिस तरह से पूर्वोत्तर को आगे ले जाने के लिए महत्व दिया गया है और जिस तरह से ‘लुक ईस्ट’ को ‘एक्ट ईस्ट’ में बदल दिया गया है और कार्रवाई शुरू हो गई है- इसका नतीजा है कि पूर्वोत्तर परिवर्तनकारी मोड में प्रवेश किया है।”
बता दें कि AFSPA अब पूर्वोत्तर के चार राज्यों- असम, नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के केवल 31 जिलों में पूरी तरह और 12 जिलों में आंशिक रूप से प्रभावी है। इन चार राज्यों में कुल 90 जिले हैं। इसके तहत, सशस्त्र सेनाओं के काम करने के लिए किसी भौगोलिक क्षेत्र को अशांत घोषित किया जाता है। इसे मेघालय से 2018 में, त्रिपुरा से 2015 में और 1980 के दशक में मिजोरम से पूरी तरह हटा लिया गया था। पूर्वोत्तर में AFSPA के तहत घोषित ‘अशांत क्षेत्रों’ की संख्या में कटौती की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से की गई।
पिछले साल दिसंबर में नगालैंड के मोन जिले में सेना ने कथित तौर पर ‘गलत पहचान’ के चलते 14 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस कानून को हटाने की संभावना तलाशने के लिए गठित एक उच्च स्तरीय समिति के सुझाव के बाद यह कदम उठाया गया। AFSPA सुरक्षा बलों को बिना किसी पूर्व वारंट के किसी को भी गिरफ्तार करने की शक्ति देता है और किसी को गोली मारने पर गिरफ्तारी से बचाव की सहूलियत भी प्रदान करता है।