यादगार जीत के साथ इंग्लैंड की महिला टीम विश्व कप के फ़ाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगा ख़िताबी मुक़ाबला
दिल्लीः न्यूज़ीलैंड में चल रहे महिला विश्व कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. आज हुए दूसरे सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड की महिलाओं ने दक्षिण अफ़्रीका की महिला टीम को बुरी तरह हराया. इसका अंदाज़ा हार के अंतर से लगाया जा सकता है. दक्षिण अफ़्रीका की टीम 137 रनों के बड़े अंतर से हारी. इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की महिला टीम 156 रन बनाकर आउट हो गई.
इंग्लैंड की जीत की दो स्टार रहीं. पहली थी डेनियल वायट, जिन्होंने 129 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरी थी सोफी एक्लेस्टोन, जिन्होंने 36 रन देकर छह विकेट लिए. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की बीच फ़ाइनल तीन अप्रैल को खेला जाएगा. भारत की टीम सेमी फ़ाइनल की रेस में बनी हुई थी, लेकिन आख़िरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को कड़े संघर्ष वाले मैच में हरा दिया था.