विराट कोहली ने ली अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों का ही शेड्यूल काफी टाइट रहता है लेकिन बावजूद इसके दोनों अक्सर साथ में वक्त बिताते हैं। विराट कोहली ने हाल ही में अनुष्का शर्मा की एक फोटो शेयर की है जिस पर फैंस खूब मजे लेते रहे हैं।
असल में विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी ली और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। विराट कोहली ने जहां हर्ट इमोजी बनाकर इस प्यारी सी फोटो को शेयर किया है वहीं अनुष्का कमेंट सेक्शन में अपने पति की टांग खींचती दिखीं।
अनुष्का शर्मा ने कमेंट सेक्शन में विराट कोहली की इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘अपने फैंस को खुश करके हमेशा अच्छा लगता है। अपने फैंस के लिए मैं कुछ भी करती हूं।
‘ असल में जिस तरह अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ सेल्फी खिंचवाई है उससे लग रहा है कि विराट सेल्फी लेने के फुल मूड में थे लेकिन अनुष्का ने बस उनके साथ तस्वीर खिंचवा ली है।
दूसरी बात ये कि विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी लेकर काफी ज्यादा खुश दिख रहे हैं। अनुष्का शर्मा के कमेंट पर सैकड़ों जवाब आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपके फैंस सबसे क्यूट भी होते हैं।
‘ एक अन्य यूजर ने अनुष्का के कमेंट पर रिप्लाई किया, ‘किंग और क्वीन एक साथ।’ इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरे ख्याल से वही आपका सबसे बड़ा फैन है।
फोटो के बैकग्राउंड में एक प्लेहाउस भी नजर आ रहा है जिसके वमिका का होने की बात कही जा रही है। कमेंट सेक्शन में लोग कह रहे हैं कि पीछे वमिका का प्लेहाउस दिख रहा है।
तमाम फैंस ने विराट और अनुष्का से अपील की है कि प्लीज वो अपनी अलगी फोटो वमिका के साथ ही शेयर करें। बता दें कि विराट और अनुष्का की बेटी वमिका की तस्वीरें पहले भी एक बार वायरल हो चुकी हैं।