जून-जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगा ऑस्ट्रेलिया , जाने तारीख
दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जून-जुलाई 2022 में श्रीलंका दौरे पर जाएगी और इस दौरान तीन टी20 इंटरनेशनल, पांच वनडे इंटरनेशनल और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पिछले छह सालों में यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है। श्रीलंका क्रिकेट ने 25 मार्च को इस दौरे का शेड्यूल जारी किया। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कुल आठ मैच कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे, जबकि टेस्ट सीरीज गॉल में होगी।
यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में श्रीलंका दौरा किया था, जहां उसे टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज अपने नाम की और टी20 सीरीज भी जीती।