24 साल बाद पाकिस्तान खेलने पहुंची ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास , जीती सीरीज

दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के तहत लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक टेस्ट मैच खेला गया। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 115 रन से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। पहला और दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 10 विकेट खोकर 391 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 268 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 123 रन की बढ़त के साथ उतरा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन 3 विकेट पर 227 रन बनाकर घोषित कर दी। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 351 रन चाहिए थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम सभी विकेट खोकर सिर्फ 235 रन ही बना सकी और तीसरे मैच में 115 रन से हार का सामना करनाा पड़ा

ऑस्ट्रेलिया की 1988 के बाद पाकिस्तान में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले मार्क टेलर के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से पाकिस्तान को सीरीज में रौंदा था। मैच के आखिरी दिन का खेल काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। आखिरी दिन चायकाल के बाद 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 235 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम हालांकि एक छोर टिके हुए थे, लेकिन नाथन लियोन ने उन्हें 55 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने पांच विकेट हॉल हासिल किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker