बिहार में निकली 40 हजार से ज्यादा हेड टीचरों की भर्ती

दिल्लीः BPSC Head Teacher Recruitment 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर (प्रधान शिक्षक) की बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत हेड टीचर के 40506 रिक्त पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 28 मार्च 2022 से शुरू होंगे। 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 है। सामान्य वर्ग के लिए 16204 पद हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं। दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है। इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित है।

बिहार सरकार, पंचायतीराज संस्थान व नगर निगम संस्थान के तहत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा अलग से तय नहीं की जाएगी। लेकिन अधिकतम आयु सीमा दिनांक 1 अगस्त 2021 तक वार्ध्दक्य सेवानिवृत्त की उम्र जो 60 वर्ष तय है, से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 
– डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएएड/बीएससीएड/बीएलएड में पास होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू शामिल नहीं है। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी

लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न वाली होगी। इसमें सामान्य अध्ययन 75 अंक, डीएलएड विषय के 75 अंक के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी।

लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत, बीसी के लिए 36.5 प्रतिशत, ईबीसी के लिए 34 प्रतिशत एवं एससी-एसटी, महिला तथा दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना जरूरी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker