मौसम का मिजाज:पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में जमकर हुई बर्फबारी, बढ़ते पारे से मिली राहत

दिल्लीः पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात व घाटी वाले क्षेत्रों में कई जगह बारिश हुई है। दिन में गर्मी के बाद हुई बारिश से जनपद में लोगों को राहत मिली है। बुधवार को जनपद के अधिकांश हिस्सों में सुबह से मौसम साफ रहा। तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी झेली पड़ी।

एक  बजे के करीब मुनस्यारी में आसामान में बादल छाए। 3 बजे के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई। पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदा देवी के साथ मानसरोवर यात्रा पथ में बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी, गंगोलीहाट, थल, धारचूला और इससे लगे क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है।

कई जगह तेज अंधड़ के कारण जन-जीवन पटरी से उतर गया। थल में बारिश का पानी सड़कों में भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगोलीहाट, राईआगार, चौडमन्या, डूनी के साथ ही इस पूरे क्षेत्र में काफी समय बाद बारिश हुई है। इधर, जिला मुख्यालय में आधे दिन बाद बादल छाए रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker