सीएम योगी के पास चांदी का बुलडोजर लेकर पहुंचा ये शख्स, बोला-माफियाओं पर एक्शन है जरूरी
दिल्लीः यूपी में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और गुंडों-माफियाओं के खिलाफ सख्ती बरतने के क्रम में बुलडोजर कब चुनावी मुद्दा बन गया पता ही नहीं चला। विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान पूरे समय बुलडोजर चुनावी रैलियों-सभाओें में छाया रहा। लोग सीएम योगी की जनसभा में बुलडोजर लेकर पहुंचने लगे। कहीं बुलडोजर की पूजा हुई तो कहीं बुलडोजर से रोड शो भी हुआ। इस चुनाव में कुछ लोग सीएम योगी को बुलडोजर बाबा कहकर उनके समर्थन में होर्डिंग और नारे भी लगाने लगे। वहीं चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद भी बुलडोजर का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। इसका एक नमूना तब देखने को मिला जब गोरखपुर में एक शख्स चांदी का बुलडोजर (बुलडोजर का मॉडल) लेकर सीएम योगी से मिलने पहुंच गया।
गोरखपुर में गीता वस्त्र के डायरेक्टर शम्भू शाह और संजय शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चांदी का ये बुलडोजर भेंट किया तो सीएम योगी भी कुछ देर तक इसे देखने के साथ ही मुस्कुराते रहे। सीएम से मुलाकात के बाद शम्भू शाह और संजय शाह ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ एक्शन जरूरी है। वैसे, चुनाव परिणाम में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ वापसी तय होते ही यूपी में बुलडोजर की वापसी हो चुकी है। चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद ही मेरठ के टीपी नगर के जगन्नाथ पुरी स्थित ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की सम्पत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया। वेस्ट यूपी का कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो अवैध शराब और जमीन पर कब्जा करने के मामले में फरार चल रहा है।
योगी आदित्यनाथ की सरकार में पिछले पांच साल माफियाओं-गुंडों की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलना जारी रहा। बुलडोजर को लेकर यूपी में युवाओं के काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों कुछ युवा अपने शरीर पर बुलडोजर का टैटू बनवाते भी देखे गए।