दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट में आई खराबी, कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्लीः कतर एयरवेज की क्यूआर579 फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह फ्लाइट दिल्ली से दोहा के लिए जा रही थी, जिसमें 100 से अधिक यात्री सवार थे। कतर एयरवेज ने बताया कि उड़ान के दौरान कार्गो होल्ड से धुंआ निकलने का संकेत मिला, जिसके कारण इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। कराची में इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार दिया गया।

कतर एयरवेज ने कहा कि एयरलाइन ने कहा कि घटना की फिलहाल जांच की जा रही है। यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए रिलीफ फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी। एयरवेज ने अपने बयान में कहा, “हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। सभी यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाओं में सहायता की जाएगी।”

एयरबस इंडिया के अध्यक्ष और दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक रेमी मेलार्ड ने कहा कि एयरबस इस घटना की पूरी जानकारी लेगी। साथ ही इसे लेकर कस्टमर्स और अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। मेलार्ड ने कहा कि यह गंभीर मामला है। हम इस घटना की तह में जाने की कोशिश करेंगे। यह पता लगाया जाएगा कि आखिर तकनीकी खराबी कैसे आई। हम इसे ठीक करने की कोशिश करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker