आइसीसी ने चिन्नास्वामी पिच को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया
दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ चिन्नास्वामी पिच जहां भारत ने केवल तीन दिन में श्रीलंका के खिलाफ 238 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया था। उस पिच को आइसीसी ने औसत से नीचे की रेटिंग दी है। आइसीसी की इस एलीट पैनल में जिसने इस पिच को रेटिंग दी है मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ भी शामिल थे। इसके साथ ही इस वेन्यू को एक डिमेरिट प्वाइंट भी प्राप्त हुआ है। श्रीनाथ ने इस पिच को लेकर बनाए गए रिपोर्ट में लिखा है कि इस पिच में पहले ही दिन से स्पिन गेंदबाजों के लिए टर्न मौजूद था जो सेशन दर सेशन बढ़ता गया। ये किसी भी तरह से बैट और बाल का कांटेस्ट नहीं था।
श्रीनाथ के अनुसार पहले ही दिन से टर्न था जिसके कारण एक वक्त भारत का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन था। वो तो श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी कौशल का दम था जिसकी वजह से भारत ने 252 रन बनाए। आपको बता दें कि इस इनिंग में 10 में से 8 विकेट स्पिन गेंदबाजों के हाथ लगा था। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी केवल 109 रनों पर सिमट गई थी। हालांकि इस इनिंग में स्पिनरों के हाथ केवल 3 सफलता लगी। दूसरी पारी में भारत के लिए बल्लेबाजी और भी आसान हो गई थी लेकिन श्रीलंका के सामने वही समस्या आ रही थी जो उसे पहली पारी में देखने को मिली थी। उसके 7 बल्लेबाज दोहरे अंक तक के स्कोर पर भी नहीं पहुंच पाए थे और मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया।