इजरायल में पाया गया कोरोना का नया वेरिएंट
दिल्ली: दुनियाभर में ओमिक्रोन के मामले कम हो गए हैं लेकिन इसी बीच इजरायल ने दावा किया है कि एक नए वेरिएंट से लोग संक्रमति हो रहे हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा कि दूसरे देश से इजरायल पहुंचे दो यात्री नए वेरिएंट से संक्रमति पाए गए। हालांकि WHO ने अब तक इसपर कोई बात नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नया स्ट्रेन ओमिक्रोन के दो सब वेरिएंट का मिलाजुला रूप है। यह बीए 1 और बीए 2 से मिलकर बना है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दुनियाभर में यह नया वेरिएंट अभी वैज्ञानिकों के लिए अनजान है।
इस वेरिएंट से संक्रमित होने पर लोगों को हल्का बुखार आता है। इसके अलावा सिरदर्द होता है। इस वेरिएंट से संक्रित होने पर कीसी खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। इस वेरिएंट का अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है। इस वेरिएंट के लक्षण में मांस पेशियों में ऐंठन भी शामिल है।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है कि इस वेरिएंट की उत्पत्ति कहां से हुई है। हालांकि इसकी उत्पत्ति इजरायल से भी हो सकती है। हो सकता है कि विमान में बैठे अन्य यात्री भी संक्रमित हों। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि इस वेरिएंट के बारे में अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिससे चिंता की जाए।