‘कश्मीर फाइल्स’ के बहाने दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर अटैक

दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह ने आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के बहाने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नफरत से अशांति फैलती है और जो हिंदू मुस्लिम देशों में आजीविका कमा रहे हैं, उनके बारे में कभी सोचा है क्या? 

सिंह ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जब कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ तब कांग्रेस विपक्ष में थी। उन्होंने कहा, ‘विश्वनाथ प्रताप सिंह की जनता दल की सरकार को भाजपा का समर्थन था। मुफ़्ती मोहम्मद सईद साहब गृहमंत्री थे। जगमोहन राज्यपाल थे। फिर कांग्रेस को क्यों कोस रहे हैं?’ 

कांग्रेस से डरते हैं पीएम मोदी: सिंह
अगले ट्वीट में सिंह ने खुद ही जवाब देते हुए कहा, ‘क्योंकि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस से डरते हैं। देश में नफ़रत फैला कर राजनीतिक रोटियां सेंकना एक मात्र उद्देश्य है। नफ़रत से हिंसा पनपती है और देश में अशांति फैलती है। जो हिंदू मुस्लिम देशों में रोज़ी रोटी कमा रहे हैं उनके बारे में आपने कभी सोचा है क्या?’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker