ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने की  छलांग , जडेजा कोहली पिछड़े

दिल्ली: आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉप 5 गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली है, वह 6 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर 830 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में 4 पायदानों के नुकसान के साथ 9वें और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने घरेलू सरजमीं पर पहला 5 विकेट हॉल के साथ कुल 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वह पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, काइल जैमिसन, टिम साउदी, जेम्स एंडरसन, नील वैगनर और जोश हेजलवुड को पछड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने तीन पायदान की छलांग लगाकर टॉप 5 में पहुंच गए हैं। करुणारत्ने ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था मगर वह टीम का हार से नहीं बचा पाए थे। यह करुणारत्ने के करियर की बेस्ट रैंकिंग है। वह अब मार्नस लाबुशेन, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के साथ टॉप 5 में हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker