अमेरिकी सांसद ने पुतिन को युद्ध अपराधी माना

दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी घोषित करने से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित किया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ वार्ता अब अधिक यथार्थवादी दिखती है.यूक्रेन और यूक्रेन के बीच युद्ध अब 21वें दिन में दाखिल हो चुका है. यूक्रेन के कई शहरों में लड़ाई अभी भी जारी है. रूस पर दबाव बढ़ाते हुए अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी मानने वाले एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया. रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम द्वारा पेश किए गए और दोनों पक्षों के सीनेटरों द्वारा समर्थित इस प्रस्ताव ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) को रूस के यूक्रेन पर हमले के दौरान किए गए युद्ध अपराधों की जांच करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

डेमोक्रेटिक सीनेटर चक शूमर ने सीनेट में अपने भाषण में कहा, “इस कक्ष में मौजूद हम सभी डेमोक्रेट और रिपब्लिकन साथ मिलकर कहते हैं कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेनी लोगों के खिलाफ किए गए अत्याचारों के लिए जवाबदेही से बच नहीं सकते” यूक्रेन में बुधवार सुबह कई शहरों में हवाई सायरन भी सुना गया. ये सायरन लोगों को संभावित मिसाइल हमलों की चेतावनी देने के लिए होते हैं ताकि वे कहीं सुरक्षित जगहों पर शरण ले सकें. राजधानी कीव में भारी गोलाबारी हो रही है, इसलिए शहर में 35 घंटे से कर्फ्यू लगा हुआ है. मंगलवार को यहां हवाई हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को रूस के हमले को नाकाम कर दिया. भारत के लिए दोधारी तलवार बन गया है यूक्रेन-रूस युद्ध संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से हर दिन लगभग 70,000 बच्चे शरणार्थी बन गए हैं, जबकि यूक्रेन से भागने वाले शरणार्थियों की कुल संख्या 30 लाख से अधिक हो गई है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker