लद्दाख में झड़प के बाद चीनी विदेश मंत्री का होली के बाद भारत दौरा
दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री वांग यी के इस महीने के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं। हालांकि भारत या चीन सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन हिन्दुस्तान टाइम्स और इकॉनमिक टाइम्स में ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि वांग यी जल्द ही भारत के दौरे पर आ सकते हैं। हालांकि दौरे को लेकर अब तक तारीखों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह 24 मार्च के करीब संभावित बताई गई है। विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि दोनों पक्ष संपर्क में हैं, लेकिन यात्रा को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लेकिन वांग यी अगर भारत आते हैं तो मई 2020 से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी सैन्य गतिरोध के बाद चीन के किसी सीनियर नेता का भारत का यह पहला दौरा होगा। बता दें कि पिछले करीब दो सालों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहद खराब रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक वांग यी मार्च अंत में भारत के साथ ही नेपाल और श्रीलंका के दौरे पर भी जा सकते हैं। काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट मुताबिक चीनी विदेश मंत्री 26-27 मार्च को नेपाल दौरे पर जा सकते हैं। वह काठमांडू में चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए नेपाल पर दबाव भी डाल सकते हैं। भारत से संबंधों को लेकर वांग यी ने हाल ही में कहा था है कि भारत और चीन को प्रतिद्वंद्वियों के बजाय पार्टनर होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि चीन, भारत को आपसी सफलता के लिए भागीदार बनना चाहिए, न कि आपसी संघर्ष के विरोधी।