राशिफल 15 मार्च

सूर्य मीन राशि में जा चुके हैं। दो ग्रहों का महत्‍वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। बड़ा परिवर्तन राहुल और केतु का मेष और तुला में जाना और सूर्य का एक महीने का ये परिवर्तन होता है कुंभ से मीन में जाना। कुंभ से मीन में जाने का मतलब है कि खरमास प्रारम्‍भ हो चुका है।

मेष-थोड़ा सा खराब समय कहा जाएगा। लग्‍न में राहु का आना और द्वादश भाव में सूर्य का जाना हो रहा है। ये संतान से दूरी, प्रेम से दूरी और थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित करता हुआ दिख रहा है। कलह से बचें। भौतिक सुख संपदा में वृद्ध‍ि दिख रही है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभता बनी रहेगी। काली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

वृषभ-सरकारी तंत्र से लाभ होगा लेकिन साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। नेत्र पीड़ा, सिरदर्द हो सकता है। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। घोर पराक्रमी बने रहेंगे। अपनों के साथ की वजह से व्‍यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होती रहेगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। ताम्रपात्र दान करें और अच्‍छा होगा।

मिथुन-थोड़ा ध्‍यान देकर चलें। कोर्ट-कचहरी से बचें। व्‍यवसायिक संघर्ष बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम की स्थ्‍िाति ठीक है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु दान करें। अच्‍छा होगा।

कर्क-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पैतृक सम्‍पत्ति की समस्‍या हो सकती है। सीने में विकार हो सकता है। व्‍यवसायिक उथल-पुथल रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य सही है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-भाग्‍य में रोड़े अटक सकते हैं। बहुत सारे काम आपके अटकेंगे। फिर भी शुभता बनी रहेगी। थोड़ा चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-चोट न लगे। किसी परेशानी में न पड़ें। बचकर पार करें। वाहन का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी दिख रही है। प्रेम और संतान का पूरा साथ रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-लग्‍न में केतु आया है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। ध्‍यान देने की जरूरत है। शारीरिक स्थिति में कोई भ्रामक स्थिति पैदा हो सकती है। मन परेशान हो सकता है। मानसिक परेशानी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। जीवनसाथी से मन मुटाव हो सकता है। प्रेम, संतान, व्‍यवसाय सही चलता रहेगा। शनिदेव की शरण में बने रहें। लाल वस्‍तु का दान करते रहें।

वृश्चिक-साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। अज्ञात भय परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-व्‍यापार की अद्भुत स्थिति है। भाग्‍य साथ देगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

धनु-स्थिति सही है लेकिन थोड़ा जोखिम भरा है। बचकर पार करें। मन खिन्‍न रहेगा। ध्‍यान दें। बच्‍चों के स्‍वाथ्‍स्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। प्रेम को लेकर मन परेशान रहेगा। मानसिक दबाव आपका बढ़ेगा। बाकी सारी चीजें ठीक रहेंगी। इमोशनली परेशान रहेंगे। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-घरेलू सुख बाधित है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में परेशानी हो सकती है। सीने में विकार हो सकता है। व्‍यवसायिक, प्रेम और संतान की स्थिति ठीक है। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

कुंभ-आपमें एक अजीब सी ताकत आ जाएगी। व्‍यवसायिक सफलता की ओर जोरशोर से बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। नाक-कान-गला की समस्‍या आ सकती है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। शत्रु परास्‍त होगा। काल भैरव का दर्शन करना आपके लिए उचित होगा।

मीन-शत्रु बड़े नजदीक आ जाएंगे। आपके मित्र बन जाएंगे। नतमस्‍तक हो जाएंगे। सरकार, राजनीतिज्ञों, बड़े अफसरों का हाथ होगा आप पर। रौब और रुआब बढ़ा हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति बड़ी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें। कोई भी ताम्रपात्र पास रखें। अच्‍छा होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker