क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का गुर्गा
दिल्लीः क्राइम ब्रांच ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने रविवार को भायखाला इलाके से छोटा राजन के गुर्गे अराफात आरिफ लोखंडवाला को गिरफ्तार किया। अराफात के पास से एक देसी पिस्तौल और 28 राउंड गोलियां बरामद की गई है। दरअसल मुंबई क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि छोटा राजन का गुर्गा अराफात भायखला आने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अराफात को गिरफ्तार करने की योजना बनाई और घात लगाकर बैठी रही। जैसे ही अराफात वहां पहुंचा, क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे धर दबोचा। अराफात पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे 15 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अराफात पर मुंबई और पुणे में कई केस दर्ज है।
मुंबई के चेंबुर में रहने वाला राजेंद्र सदाशिव निखलजे को अंडरवर्ल्ड ने नाम दिया छोटा राजन. राजेंद्र सदाशिव ने स्कूल छोड़ने के बाद फिल्म टिकट ब्लैक करने का धंधा किया और धीरे धीरे वो राजन नायर गैंग में शामिल हो गया। राजन नायर को बड़ा राजन कहा जाता था. बड़ा राजन ने एक लड़की से इश्क के चलते गैंग शुरू की थी लेकिन बाद में उसकी गर्लफ्रेंड ने उसी की गैंग में शामिल अब्दुल कुंजू से शादी कर ली। इसके बाद बड़ा राजन और कुंजू की दुश्मनी हुई और कुंजू ने बड़े राजन की हत्या करवा दी।
इसके बाद कहानी शुरू होती है छोटा राजन की. छोटा राजन दाउद इब्राहिम के संपर्क में आया और दोनों ने मिलकर लंबे समय तक मुंबई में अंडरवर्ल्ड का सिंडिकेट संभाला। दाउद ने छोटा राजन को अपने गैंग में शामिल किया और छोटा राजन ने मुंबई शहर में दाउद के नाम की दशहत फैला दी। खास तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में दाउद इब्राहिम और छोटा राजन की तूती बोलती थी। छोटा राजन ने मुंबई में फिरौती का धंधा संभाला और कई बड़े फिल्म प्रोड्यूसर्स से फिरौती में बड़ी रकम वसूलना शुरू किया।
बाद में छोटा राजन ने देश छोड़ दिया लेकिन खबर आती रही कि छोटा राजन बाहर से ही गैंग ऑपरेट कर रहा है। इस बीच साल 2015 में बाली से छोटा राजन गिरफ्तार हुआ। ड्रग्स, हथियार, वसूली और हत्या समेत 70 मामलों में नामजद छोटा राजन को पत्रकार जेडे की हत्या का दोषी माना गया और उसे उम्रकैद की सजा हुई। छोटा राजन फिलहाल जेल में है।