सोने और चांदी के दाम में आज जोरदार गिरावट
दिल्ली: होली से पहले गोल्ड खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Rate on 14 march) में गिरावट दर्ज की गई है। सोना पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के मुकाबले 52,462 रुपये से गिरकर आज 52,152 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। यानी सोने के दाम (gold price) में आज 310 रुपये की कमी देखी गई है। वहीं, आज चांदी (silver price today) 510 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। चांदी 69,203 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) द्वारा सोमवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 52152 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51943 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। यह शुक्रवार के मुकाबले 309 रुपये सस्ता हुआ है। 22 कैरेट सोने का भाव 47771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसमें 288 रुपये की आज गिरावट है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39114 रुपये है। यह आज 233 रुपये सस्ता मिल रहा। 14 कैरेट सोने का भाव 30509 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। यह 181 रुपये सस्ता मिल रहा है।