निजी रिश्तों पर खुलकर बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका किरण राव के साथ तलाक इसलिए हुआ है क्योंकि अब वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आमिर खान ने साफ कहा कि न तो तलाक के वक्त उनकी जिंदगी में कोई था और ना ही अब कोई है।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का उनकी पत्नी किरण राव के साथ 15 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि जब दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग किए तो ऐसे आरोप लगे कि आमिर खान ने किसी और के साथ रिलेशनशिप में होने के चलते तलाक लेने का फैसला किया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने इस बारे में बात की और कहा कि वह किरण राव के चलते रीना दत्ता से अलग नहीं हुए थे। आमिर ने साफ कहा कि जब वह रीना से अलग हुए तो उनकी जिंदगी में कोई और नहीं था।
आमिर खान ने कहा कि हालांकि वह किरण राव को उस वक्त जानते थे लेकिन रीना के साथ उनका तलाक इस वजह से नहीं हुआ था। आमिर खान ने कहा कि वह बस किरण को जानते थे और बाद में वो दोनों दोस्त बन गए।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका किरण राव के साथ तलाक इसलिए हुआ है क्योंकि अब वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आमिर खान ने साफ कहा कि न तो तलाक के वक्त उनकी जिंदगी में कोई था और ना ही अब कोई है।
बता दें कि जुलाई 2021 में आमिर खान और किरण राव ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, खुशियां और हंसी साझा की है, और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार के चलते आगे बढ़ा है।
अब हम अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे – अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में रहेंगे।’