दिल्ली के गोकुलपुरी इलाक़े में लगी आग, सात लोगों की मौत

दिल्लीः दिल्ली के गोकुलपुरी इलाक़े में शुक्रवार देर रात आग लग गई. इस इलाक़े में बड़ी संख्या झुग्गियां हैं. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की ख़बर आ रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी ने कहा, “गोकुलपुरी पीएस इलाक़े में रात क़रीब एक बजे आग लग गई. बचाव दल तुरंत ही वहां पहुंच गया था. हमें अग्निशमन विभाग से संपर्क किया जिन्होंने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी. हमने सुबह क़रीब चार बजे आग पर काबू पा लिया.” उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 30 झुग्गियां जल गईं और सात लोगों की जान चली गई है.

गोकुलपुरी झुग्गी बस्ती में एक परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस आग में बबलू (35), शहंशाह (14), प्रियंका (19) दो महीने की प्रेगनेंट, रेशमा (18), रंजीत (17) की जलकर मौत हुई। दो और बच्चे रोशन (12),दीपिका (18) की हादसे में मौत हो गई। आज इनके परिवार वाले रो-रोकर सिर्फ एक ही बात बोल रहे है कि हम कैसे और क्यों बच गए। धधकती आग में मां-बाप ने खूब प्रयास किया जिससे उसके बच्चे बच जाएं मगर उस धधकती आग की लपटें मानों सब कुछ खाक करने के इरादे से ही आई थी।

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के गोकुलपुरी गांव की झुग्गियों में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि शनिवार तड़के आग पर काबू पाया जा सका। सर्च ऑपरेशन में एक झुग्गी से एक परिवार के पांच लोगों की जली हुई लाशें बरामद हुईं, जब एक अन्य झुग्गी से दूसरे परिवार के दो लोगों की जली हुई लाशें मिलीं। आस-पास के लोगों ने उनकी पहचान की है।

लोगों की बॉडी इतनी बुरी जल चुकी थीं कि ये भी पता कर पाना मुश्किल था कि कौन सी लाश महिला की है और कौन सी पुरुष की। खबर लिखे जाने तक वहां फायर फाइटर्स कूलिंग का काम कर रहे थे। अडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली देवेश कुमार माहला का कहना था कि आग में सात लोगों की जान गई है। वहां रहने वाले लोगों का भारी नुकसान हुआ है। सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है, अब अंदर कोई बॉडी नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker