कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर आज होगी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की जंग

दिल्लीः टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के नाम दर्ज है, लेकिन यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आज ध्वस्त भी हो सकता है। भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं और दोनों में से पहले कौन गप्टिल को पीछे छोड़ता इस पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं। विराट कोहली जहां गप्टिल से 55 रन पीछे हैं, जो वहीं रोहित शर्मा और गप्टिल के बीच 62 रनों का फासला है।

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है कि रोहित शर्मा इस माइलस्टोन तक विराट से पहले पहुंच सकते हैं। फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में रोहित अभी विराट से सात रन पीछे हैं। इस सीरीज से पहले ही इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि दोनों में से पहले कौन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन पूरे करता है। मार्टिन गप्टिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने और टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 3300 रनों का आंकड़ा छूने के लिए विराट को 56 और रोहित को 63 रन बनाने होंगे।

गप्टिल ने 110 मैचों की 108 पारियों में 32.66 की औसत से अभी तक कुल 3299 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 96 मैचों की 88 पारियों में 51.49 की औसत से कुल 3244 रन ठोके हैं। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 120 मैचों की 112 पारियों में 33.37 की औसत से कुल 3237 रन बनाए हैं। भारत ने सीरीज का पहला मैच छह विकेट से अपने नाम कर 1-0 से बढ़त बना ली थी। सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker