कपड़ों की फिटिंग को लेकर परेशान सनी लियोनी
दिल्लीः सनी लियोनी की तस्वीरें और वीडियोज उनके फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी होते हैं। वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव भी रहती हैं। अब सनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह तैयार होती नजर आ रही हैं लेकिन इसी बीच वह अपनी ड्रेस से परेशान भी हो जाती हैं। सनी कहती हैं इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ यही दिक्कत आती है। उनकी ड्रेस फिट नहीं है, जिसके बाद उनकी टीम के लोग उन्हें तैयार करते हैं और ड्रेस को सुई-धागे से सिलते नजर आते हैं।
सनी शीशे के सामने खड़ी हैं। उनकी ड्रेस कई जगह से ढीली है। वीडियो बना रहा शख्स कहता है, ‘क्या हो क्या रहा है?’ सनी कहती हैं, ‘पता नहीं, प्रॉब्लम है कि एक जगह से छोटा है, दूसरी जगह से… फिर एक जगह टाका मारो, फिर दूसरी जगह टाका मारो, इंडियन ड्रेस का ऐसा ही है। टाका और पिन… टाका और पिन… और देखो 4 लोग हैं।
सनी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘टाका टाका पिन पिन, और कौन दूसरा इससे रीलेट कर पा रहा है।‘