भारत में हिजाब विवाद पर कड़ा रुख़ अपनाने वाले पाकिस्तान को वहाँ की सांसद की सीख
दिल्लीः पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद शेरी रहमान ने पाकिस्तान में धार्मिक मामलों के केंद्रीय मंत्री नूर-उल-हक़ क़ादरी के महिलाओं की रैली पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को लिखे ख़त को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.
उन्होंने इस पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा है, “महिलाओं की रैली पर प्रतिबंध लगाया जाना, चिंता का विषय है. केंद्रीय मंत्री का यह बयान हैरत में डालने वाला है. आठ मार्च को महिला दिवस है और उस दिन यह प्रतिबंध.”
उन्होंने आगे लिखा है, “पाकिस्तान में किसी ने भी महिलाओं के हिजाब डे मनाने पर रोक नहीं लगाई है. एक ओर हम हिजाब पर भारत के रवैए की आलोचना करते हैं और दूसरी ओर अपनी महिलाओं के आठ मार्च को प्रस्तावित रैली को बैन करने की बात करते हैं.”
उन्होंने आगे लिखा है, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ग की महिला का नेतृत्व करता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य समाज में जेंडर से जुड़ी रूढ़ियों और महिलाओं को जागरूक करना है. ऐसा करके आप अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ही दिन ही उनकी स्वतंत्रता और अधिकारों से उन्हें वंचित कर रहे हैं.”
पाकिस्तान पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए महिला मार्च की एक आयोजक ने कहा, “हमारे लिए पाकिस्तानियों का दिमाग़ और सोच बहुत छोटी है. मैं अब तक केवल एक प्लेकार्ड बनाने की वजह से घर में क़ैद हूं. मुझे किस तरह की गालियां नहीं दी गईं? चूंकि हिजाब पहनना हमारी सामूहिक सोच को दर्शाता है, इसलिए इसका पुरज़ोर समर्थन किया जा रहा है.”