प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी बड़े मियाँ और केजरीवाल छोटे मियाँ, दोनों का जन्म आरएसएस से
दिल्लीः पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा. पठानकोट में प्रियंका गांधी ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी पंजाबियत की बात करते हैं, तो मुझे इस पर थोड़ी बहुत हँसी आई. उन्होंने कहा- पंजाबियत को सीखने के लिए उसे जीना पड़ता है. पंजाबियत एक जज़्बा है. मेरी शादी एक पंजाबी परिवार में हुई. पंजाबियत सेवा है, पंजाबियत सच्चाई है, सदभाव है. लेकिन एक बड़े बड़े उद्योगपतियों के सामने झुक जाता है और दूसरा सत्ता के लिए किसी के आगे झुक सकता है.
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम केजरीवाल का ज़िक्र करते हुए प्रियंका ने कहा- बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ, छोटे मियाँ सुभान अल्लाह. उन्होंने कहा- बड़े मियाँ यानी पीएम मोदी और छोटे मियाँ यानी केजरीवाल. मैं बताती हूँ कि कैसे. दोनों का जन्म कहाँ से हुआ- आरएसएस से. एक आरएसएस से निकले और एक ने हमारी सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन किया, जिसका पूरा समर्थन आरएसएस ने किया. एक ने आपको गुजरात मॉडल दिया. दूसरे कह रहे हैं कि आपको दिल्ली मॉडल दिखाएँगे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि वे दिल्ली की हैं. उन्होंने कहा- कोरोना में आपने देखा दिल्ली में क्या हुआ. सड़कों पर लोग दम तोड़ रहे थे. ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था. सुविधाएँ नहीं थी. अगर इन्होंने इतना काम किया है, तो वो उस समय क्यों नहीं दिखा. प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी जी विज्ञापनों पर हज़ारों करोड़ रुपए ख़र्च करते हैं. उसी तरह केजरीवाल जी ने भी विज्ञापन पर ख़र्च किए हैं. किसान क़ानून बड़े मियाँ जी ने बनाया, सबसे पहले उसे नोटिफ़ाई करने वाले थे छोटे मियाँ. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और केजरीवाल दोनों ने रोज़गार को लेकर बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन किया कुछ नहीं. केजरीवाल जी ने तो सिर्फ़ 440 लोगों को रोज़गार दिए.