अगले दो दिन में जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट
दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं के रिजल्ट के तारीख की घोषणा कर दी है। इस संबंध में यूजीसी की वेबसाइट ugc.ac.in और एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अगले एक से दो दिन में यूजीसी नेट का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा की जाएगी। यूजीसी नेट रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी यूजीसी (UGC) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके भी इस संबंध में जानकारी दी है। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर यूजीसी नेट 2021 रिजल्ट डेट नोटिस शेयर किया है।
यूजीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट का रिजल्ट 17 या 18 फरवरी 2022 को जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया है कि ‘राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) रिजल्ट को लेकर यूजीसी और एनटीए साथ मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं। पूरी कोशिश की जा रही है कि अगले एक से दो दिन में यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया जाए।
12 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स रिजल्ट की घोषणा होने के बाद ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।