यूपी-बिहार पर चन्नी के बयान को लेकर मायावती की लोगों से ये अपील
दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यूपी और बिहार पर पंजाब के सीएम चन्नी के बयान को शर्मनाक कहा है.
मायावती ने ट्वीट कर लिखा है- पंजाब के कांग्रेसी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी व बिहार के लोगों का जिस प्रकार से अपमान किया है, वह अति शर्मनाक. उन्होंने कहा कि ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आमचुनाव में जरूर सबक सिखाएँ. बिहार के लोग भी इसका ज़रूर उचित संज्ञान लें.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने ये कहते दिख रहे हैं- प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं.
बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में चन्नी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि कांग्रेस को इस पर माफ़ी मांगनी चाहिए. बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है- प्रियंका वाड्रा जी उत्तर प्रदेश में आ कर अपने को यूपी की बेटी बताती है और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगो के अपमान पर ताली बजाती है , ये ही इनका दोहरा चरित्र है और चेहरा भी.