विधानभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
शिव मिलन सिंह व हरिराम ने बताया कि वो पीएनसी कंपनी इंफ्राटेक के सबवेंडर हैं। बिजनौर रोड पर रिंग रोड बनाने के लिए मिट्टी डालने का काम करते है। मिट्टी डालने के लिए उनके पास अनुमति है। यह जानकारी पुलिस को भी दी थी।
लखनऊ में विधानभवन के सामने दो लोगों ने मंगलवार को जवलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। विधान भवन सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने दोनों को सकुशल बचा लिया है।
आत्मदाह करने वाले शिव मिलन और हरिराम ने मोहनलालगंज पुलिस पर प्रताड़ित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तीन ट्रक मोहनलालगंज पुलिस ने सीज कर दिए हैं।
शिव मिलन सिंह व हरिराम ने बताया कि वो पीएनसी कंपनी इंफ्राटेक के सबवेंडर हैं। बिजनौर रोड पर रिंग रोड बनाने के लिए मिट्टी डालने का काम करते है। मिट्टी डालने के लिए उनके पास अनुमति है। यह जानकारी पुलिस को भी दी थी।
उनका कहना है कि मोहनलालगंज पुलिस द्वारा उनकी तीन गाड़ियां सीज कर दी गई है । पुलिस उनसे मिट्टी ढोने के एवज में प्रतिमाह तीन लाख देने का दबाव बना रही हैं। उन्होंने बताया कि डीसीपी साउथ से भी मुलाकात अपनी व्यथा सुनाई थी। पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने ये क़दम उठाया है।