हत्यारोपी पुत्र का मोबाइल गांव के युवक के पास मिला
बांदा,संवाददाता। वृद्ध माता-पिता की हत्या के आरोपी पुत्र का मोबाइल गांव के युवक के पास मिला। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है।
हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। उधर, दंपती की हत्या को पांच दिन बीत गए और आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका।
कोतवाली देहात क्षेत्र के करहिया गांव में 14 अक्तूबर की रात पूर्व सीडीपीओ मइयादीन और उनकी पूर्व प्रधान पत्नी रामकली का अलग-अलग चारपाई पर शव मिला था।
घटनास्थल से मिले सुबूत के आधार पर पुलिस छोटे पुत्र जितेंद्र सिंह को हत्यारोपी मानकर उसकी तलाश कर रही है। घटना को पांच दिन बीत गए, पर अब तक हत्यारोपी पुत्र गिरफ्तार नहीं हो सका।
उधर, सूत्रों के मुताबिक हत्यारोपी जितेंद्र का मोबाइल गांव के एक युवक के पास पाया गया है। पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब युवक ने हत्यारोपी जितेंद्र की आईडी से फेसबुक पर फोटो अपलोड की।
मोबाइल चालू होने और सर्विलांस की मदद से लोकेशन मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को सुबह उसे हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली देहात इंसपेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।