सुकमा में 43 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस व फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के समक्ष 43 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

सरेंडर करने वालों में कई इनामी नक्सली भी हैं। 8 से 10 गांवों के ग्रामीणों के साथ नक्सली आत्मसमर्पण करने पहुंचे। इस दौरान वहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान पूना नर्कोम (नई सुबह नई शुरुआत) के तहत 43 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

सुकमा के नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में नक्सलियों ने एसपी सुनील शर्मा व सीआरपीएफ के अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

सरेंडर करने वाले नक्सली फोर्स को नुकसान पहुंचाने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों, उनके साथ आए उनके परिवारजनों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दावा का वितरण किया गया।

सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

समर्पण करने आये सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों और ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक सहित फोर्स के जवानों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker