पूर्व एमएलए के डेढ़ साल के बच्चे से चेन छीनने की कोशिश
बिहार में बदमाश कितने बेलगाम हो गए हैं कि मां की गोद में मौजूद मासूम के गले से चेन छीनने की कोशिश की गई है।
पटना में पूर्व एमएलए बंटी चौधरी के सवा साल के मासूम बच्चे श्रेयम से चेन छीनने की कोशिश की गई है। घटना कदमकुआं थानांतर्गत हथुआ मार्केट में हुई।
संयोग से चेन छीनते दाई की नजर पड़ गई और शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाश की पहचान शकील के रूप में हुई है।
वह बहादुरपुर के न्यू अजीमाबाद का रहने वाला है। पूर्व विधायक की पत्नी रश्मि श्री अपने बेटे व अन्य कर्मियों के साथ हथुआ मार्केट गयी थीं। वहां से खरीदारी करने के बाद वे वापस गाड़ी की ओर लौट रही थीं।
इसी बीच एक बदमाश आया और बच्चे के गले से चेन निकालने लगा। इसी बीच घर की दाई की नजर बदमाश पर पड़ गयी। उस वक्त बच्चा अपनी मां के गोद में ही था।
शोर-शराबा होने पर बदमाश भागने लगा। इसी बीच बच्चे की मां रश्मि भी अपराधी की ओर दौड़ीं। स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। संभावना है कि कुछ अन्य मामलों का भी खुलास हो सकता है।