नर्स और पूर्व फौजी में जूतम-पैजार
अस्पतालों में स्टाफ और मरीजों के अटैंडेंट के बीच झड़प की घटनाएं आम होती जा रही हैं। भिंड के सरकारी अस्पताल में बुधवार की रात एक नर्स और मरीज को देखने पहुंचे पूर्व फौजी के बीच जूतम-पैजार हो गई।
नर्स ने चप्पल चलाई तो पूर्व फौजी ने चांटा मारकर दबोच दिया। भिंड जिले के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार की रात को एक पूर्व फौजी जितेंद्र सिंह अपने परिचित को भर्ती होने पर देखने पहुंचा था।
मरीज के इलाज को लेकर उसने नर्स आशा पांसे से पूछताछ की तो इस बीच दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी तो गाली गलौच तक पहुंचने पर उनमें हाथापाई होने लगी।
नर्स आशा ने गाली को लेकर पूर्व फौजी जितेंद्र पर चप्पल उठा ली और एक-दो चप्पल लगने के बाद जितेंद्र ने नर्स को गला पकड़कर दबोच दिया।
यह देखकर अस्पताल में मौजूद दूसरे मरीजों के अटैंडेंट भी आ गए और दोनों को अलग कराया।
मामला पुलिस तक पहुंचा और गुरुवार को भी दोनों पक्ष पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन शुक्रवार सुबह तक इसमें एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। मगर पूरे मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।