मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल वासियों को छठ पूजा की अनुमति नहीं देने को लेकर सीएम केजरीवाल पर हमला बोला।
उन्होंने पूछा कि जब लोग कोविड के किसी खतरे के बिना स्विमिंग पूल का आनंद ले सकते हैं तो श्रद्धालुओं के चंद घंटे पानी में रहने से कोरोना संक्रमण कैसे फैल सकता है।
मनोज तिवारी ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार ने स्वीमिंग पूल खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन छठ पूजा पर रोक लगा दी है। इसे पूर्वांचल समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के छठ पूजा करने से कोविड फैलने की संभावना नहीं है क्योंकि श्रद्धालु घुटनों तक के पानी में जाकर पूजा करते हैं।’
उन्होंने कहा कि जब लोग कोविड के किसी खतरे के बिना स्विमिंग पूल का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में छठ पूजा कैसे संक्रमण फैला सकती है जब श्रद्धालु केवल चंद घंटे के लिए पानी में जाते हैं।
दिल्ली में बसे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग से बातचीत करने के लिए शनिवार से रथ यात्रा निकाली जाएगी और सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर उनकी राय ली जाएगी।