दरभंगा में पुलिस की गाड़ी पर फेंके पत्थर
पंचायत चुनाव के दौरान दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड की हावीडीह उत्तरी पंचायत के बसकट्टी गांव में बूथ संख्या 233 पर गड़बड़ी फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके विरोध में कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे वाहन के शीशे टूट गए। हालांकि पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है।
एसएसपी बाबू राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मतदान केंद्र के पास एक प्रत्याशी के परिवार के लोगों ने अपने समर्थकों का जमावड़ा लगाए रखा था।
इनमें से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए अपनी गाड़ी में बिठाया था। जब पुलिस की गाड़ी उन तीनों को लेकर वहां से जाने लगी तो कुछ लोगों ने पीछे से पत्थर फेंके। दो-तीन गाड़ियों पर पत्थर लगे हैं। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि पत्थर फेंकने वाले कुछ लोगों का नाम सामने आया है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि पत्थर लगने से दो गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।
उन्होंने कहा कि पत्थर फेंकने में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।