किसान नेता राकेश टिकैत का दौरा रद्द
यूपी के लखीमपुर खीरी घटना के बाद बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत जसपुर में प्रोग्राम था। उत्तराखंड में किसान महापंचायत को सफल बनाने को भाकियू नेता राकेश टिकैत का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है।
राकेश टिकैत के बेटे चरणजीत सिंह टिकैत महापंचायत में किसानों को संबोधित करेंगे। लखीमपुर खीरी में देरी होने के चलते राकेश टिकैत का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है।
तहसील परिसर में किसान महापंचायत के लिए ब्लॉक क्षेत्र के किसान नेता गांव- गांव जाकर लोगों से किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील की है।
महापंचायत के लिए तहसील परिसर में मंच निर्माण भी किया गया है। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्ता फोर्स भी तैनात किया है। बताया जा रहा है कि महापंचायत में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।