आईटीआई पास करने वाले 2000 युवकों को मिलेगा रोजगार
आईटीआई पास करने वाले लगभग दो हजार युवाओं को रोजगार देने की तैयारी है। जिले की औद्योगिक इकाइयों में डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिस पर रखने के लिए चार अक्तूबर को रोजगार मेला लगेगा।
नैनी के आईटीआई में लगने वाले मेले में जिले की तकरीबन 150 छोटी-बड़ी इकाइयों के प्रतिनिधि आएंगे। इसमें डिप्लोमा धारकों को बुलाया गया है। इकाई के प्रतिनिधि जरूरत के अनुसार चयन करेंगे।
सहायक आयुक्त उद्योग अजय चौरसिया ने बताया कि डिप्लोमा धारकों को रोजगार दिलाने की पहल प्रदेश सरकार ने की है। इसके लिए पहली बार प्रदेशभर में चार अक्तूबर को रोजगार मेला लगाया जा रहा है।
सहायक आयुक्तं के मुताबिक कोरोना के चलते औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार की कमी आई है। ऐसे में डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का मौका नहीं मिला। मेला के माध्यम से डिप्लोमा धारकों के लिए रोजगार की राह खुलेगी।’
छात्रों को मिलेगी ये सुविधा
● अप्रेंटिसशिप के दौरान सात हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
● युवकों की पगार का ढाई हजार रुपये सरकार भुगतान करेगी।