आर्यन के सपोर्ट में आईं सुजैन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। स्टारकिड के अरेस्ट को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है।
कई लोग बॉलीवुड और हाई-फाई लाइफस्टाइल के खिलाफ लिख रहे हैं वहीं कई लोग शाहरुख-गौरी के साथ हैं। ऐसे लोगों में रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान का नाम भी शामिल है।
सुजैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि उन्हें लगता है कि आर्यन गलत वक्त पर गलत जगह पर था। मुंबई में क्रूज रेव पार्टी में रेड के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने अरेस्ट किया है।
आर्यन 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग शाहरुख खान और उनके बेटे के सपोर्ट में दिख रहे हैं।
सुजैन खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, मुझे लगता है, बात आर्यन खान की नहीं है, क्योंकि दुर्भाग्य से वह गलत वक्त पर गलत जगह पर था।
यह घटना एक उदाहरण के तौर पर देखी जा सकती है कि लोग बॉलीवुड के लोगों का ‘विच हंट’ (क्रूर सजा) करने में लग जाते हैं। यह बहुत दुख की और गलत बात है क्योंकि वह अच्छा बच्चा है। मैं गौरी और शाहरुख के साथ हूं।