उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में होती थी सप्लाई नकली पनीर की सप्लाई
मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में जिला प्रशासन की टीम ने नकली पनीर बनाने वाली एक फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। यहां से बड़ी मात्रा में नकली पनीर और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल जब्त कर लिया है।
बताया जाता है कि केमिकल से बनाई गई यह पनीर यूपी, राजस्थान और दिल्ली में सप्लाई होती थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर बी कर्तिकेयन को कल नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया।
स्थानीय बनखंडी रोड स्थित संचालित एक दुग्ध डेयरी पर नकली पनीर बनाया जा रहा है। अनुविभागीय दंडाधिकारी संजय जैन के नेतृत्व में खाद्य औषधि विभाग की टीम ने कल छापामार वहां से सात क्विंटल पचास किलोग्राम नकली पनीर जब्त किया। साथ ही इसे बनाने में यूज होने वाला केमिकल भी पकड़ा गया है।
सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री पिछले दस साल से इस क्षेत्र में संचालित है। यहां से बड़ी मात्रा में नकली पनीर बनाकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में खपाई जाती थी।
अनुविभागीय दंडाधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री संचालक के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद (रासुका ) राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाई की जाएगी।