देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी
देहरादून के प्रेमनगर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धौलास इलाके में एक कोठी में महिला और नौकरी की हत्या हुई है। घर के पीछे दोनों का शव बरामद किया गया।
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि उन्नति शर्मा (55 साल) और घर के नौकर श्याम (50) का शव लहूलुहान मिला है।
महिला के पति और कोठी का मालिक भी घर में ही था। पुलिस सूत्रों की मानें तो डबल मर्डर की प्रारंभिक जांच अवैध संबंधों के आसपास ही घूम रही है।
पति ने पुलिस को दोनों के लापता होने की सूचना दी है। इसी बीच, तहकीकात के दौरान दोनों के शव बरामद हुए। डबल मर्डर की गुत्थी का हल निकालने के लिए पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया था।
मौके पर क्राइम स्पॉट पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने सैंपल लिए हैं। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल होने की बात सामने आ रही है। एसएसपी ने कहा कि दोनों की हत्या हुई है।
कहा कि हत्या का कारण क्या थे इसकी जांच चल रही है। मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे।
पुलिस डबल मर्डर के पीछे अवैध संबंधों का एंगल देख रही है। हालांकि, पुलिस ने अपनी जांच में सभी एंगल को शामिल करते हुए पूछताछ करने में जुटी हुई है।