नैनीताल में चल रही हैं साल की सबसे साफ हवाएं
वायु प्रदूषण महानगरों में रह रहे लोगों का दम घोट रहा है। लेकिन नैनीताल के पहाड़ों में इन दिनों साल की सबसे साफ हवाएं चल रही हैं।
इस साल हुई अच्छी मानसूनी बारिश के कारण इन दिनों नैनीताल की हवा में पीएम 2.5 का स्तर साल के अपने न्यूनतम स्तर 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच चुका है।
वैज्ञानिक इसे साल की सबसे साफ हवा मान रहे हैं। नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेषण विज्ञान संस्थान (एरीज) के अनुसार एक माह से पीएम 2.5 का स्तर लगातार 15 व 20 के बीच ही बना हुआ है।
जबकि इसी साल जनवरी में पीएम 2.5 का स्तर 70 से 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक रिकॉर्ड किया गया था। एरीज के वायु मंडल वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह के अनुसार नैनीताल में अच्छी बारिश हुई है।
इस कारण हवा में मौजूद प्रदूषण कम है। मैदानी इलाकों से भी प्रदूषण पहाड़ों में नहीं पहुंच रहा। यह बीते कुछ सालों में इस माह का सबसे अच्छा वायु गुणवत्ता का स्तर रहा है। इस कारण नैनीताल में हवा काफी साफ व ताजा बनी हुई है।